SCO समिट के लिए चीन पहुंचे पीएम मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन पहुंच गए हैं। यह शिखर सम्मेलन 31 अगस्त और 1 सितंबर को तियानजिन में होगा। 7 साल बाद यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी चीन के दौरे पर हैं। इससे पहले वे जून 2018 में भी एससीओ समिट के लिए चीन गए थे।
दो दिन की जापान यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को चीन पहुंचे। वे इस सम्मेलन के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी मिलेंगे। इस दौरान पुतिन की दिसंबर में होने वाली भारत यात्रा पर भी बात हो सकती है। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका ने भारत और चीन समेत कई देशों पर टैरिफ लगाया है।



