बिलासपुर में ट्रेन हादसा: मेमू लोकल और मालगाड़ी में भीषण टक्कर, व्यस्त रेल मार्ग पर परिचालन ठप

7 मौतें, 25 से अधिक घायल; मंत्री ने वार रूम से लिया जायजा, मुख्यमंत्री ने सहायता के निर्देश दिए
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बिलासपुर-कोरबा रूट पर गतौरा स्टेशन और लालखदान के बीच एक गंभीर रेल दुर्घटना हुई है। गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन ने एक चलती हुई मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे लोकल ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
हादसे का भीषण प्रभाव:
- क्षति: बिलासपुर कलेक्टर द्वारा 7 यात्रियों की मौत की पुष्टि की गई है (हालांकि प्रत्यक्षदर्शी 10 से अधिक मौतें बता रहे हैं)। 25 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
- जांच और रेस्क्यू: रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और रेस्क्यू टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
- रूट बाधित: यह हादसा व्यस्त बिलासपुर-कटनी सेक्शन पर हुआ, जिसके कारण पूरे रूट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया। ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को पहुंचे नुकसान से बहाली में समय लगने की आशंका है।
सरकारी प्रतिक्रिया:
- रेल मंत्री का हस्तक्षेप: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली स्थित वार रूम से पूरी घटना की जानकारी ली और त्वरित राहत एवं बचाव कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।
- मुआवजे की घोषणा: रेलवे ने मृतकों के लिए 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों के लिए 5 लाख रुपए और सामान्य घायलों के लिए 1 लाख रुपए के मुआवजे (एक्स ग्रेशिया) की घोषणा की है।
- मुख्यमंत्री का निर्देश: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कलेक्टर से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहयोग देने के निर्देश दिए।
राज्य सरकार और रेलवे प्रशासन पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।


