IED ब्लास्ट में घायल युवक का डिप्टी CM विजय शर्मा करवा रहे इलाज

बीजापुर में हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल युवक गुड्डू मेकाम (18 वर्षीय) का पैर बुरी तरह से जख्मी था। बाद में युवक की मरणासन्न स्थिति होने पर उसे नक्सलियों ने छोड़ दिया था। उसका जगदलपुर में इलाज चल रहा था। यह पता लगते ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तत्काल घायल को रायपुर बुलाया और निजी अस्पताल में अच्छे इलाज की व्यवस्था की।उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा घायल युवक गुड्डू मेंकाम से मिलने राजधानी के निजी अस्पताल पहुंचे और युवक की स्थिति को देखकर भावुक हो गए। उन्होंने अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों से मरीज के इलाज की प्रगति की जानकारी ली और उन्हें सजगता से इलाज करने का निर्देश दिया। नक्सीलियों के इस कृत्य पर अफसोस जताते हुए शर्मा ने कहा, आईईडी नहीं पहचानता कि इस पर पैर रखने वाला कौन है? इसका शिकार बड़ी संख्या में बस्तर के आदिवासी भाई और मवेशी हो रहे हैं। बस्तर का विकास नहीं हो पा रहा है, इसका कारण बस्तर की सड़कों में भींचा हुआ आईईडी भी है। नक्सलियों को इस बारे में विचार करना चाहिए कि ऐसी रक्तरंजित घटनाओं से किसी को फायदा नहीं होने वाला। उन्होंने कहा भाजपा की प्रदेश सरकार ने अपने पिछले 15 वर्षों के कार्यकाल में बस्तर का सर्वांगीण विकास किया।