सुरजेवाला ने की थी हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, अब भड़के सीएम योगी

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की हेमा मालिनी को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी की वजह से प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता लगातार मंच से उनके इस टिप्पणी को आधार बनाते हुए कांग्रेस नेता सुरजेवाला पर हमला बोल रहे हैं। साथ ही, भाजपा कांग्रेस को महिला विरोधी पार्टी बता रही है। अब इसी क्रम में सीएम योगी ने भी सुरजेवाला पर पलटवार किया है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा, “यह राधा रानी की भूमि है, अगर आधी आबादी का अपमान करोगे तो आधी आबादी ही नहीं, बल्कि पूरा भारत वर्ष ऐसा सबक सिखाएगा कि आगे से राजनीति करने लायक बच नहीं पाओगे।”लोकसभा चुनाव के प्रचार को लेकर मथुरा पहुंचे सीएम योगी ने कांग्रेस नेता सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अब भारत के मातृशक्ति के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करके आधी आबादी का अपमान करने पर उतारू हो चुके हैं। लेकिन, कांग्रेस और उनके गठबंधन के लोगों को यह जानकारी होनी चाहिए कि यह राधा-रानी की भूमि है, यमुना मैया की कृपा इस भूमि पर है। अगर आधी आबादी का अपमान करोगे, तो आधी आबादी ही नहीं, बल्कि पूरा भारत वर्ष इनको ऐसा सबक सिखाएगा कि आगे से राजनीति करने लायक बच नहीं पाओगे।’



