पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी ने दाखिल की चार्जशीट

प्रवर्तन निदेशालय ने 600 करोड़ रुपये के लैंड स्कैम मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में पूर्व सीएम समेत राजस्व अधिकारी भानु प्रताप प्रसाद और दो अन्य सरकारी कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय जमीनों के कागजातों के साथ छेड़छाड़ या फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने के मामले में हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। बता दें कि हेमंत सोरेन अपनी गिरफ्तारी से ठीक पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, मामले में बयानों और दस्तावेजों से पुष्टि हुई है कि सोरेन ‘भूमि माफिया’ का हिस्सा थे। जांच के दौरान, अधिकारियों को राजस्व अधिकारी प्रताप के कार्यालय से 44 पन्नों की एक फाइल मिली, जिसमें हेमंत सोरेन के स्वामित्व वाली 8.86 एकड़ जमीन के बारे में अहम जानकारी हाथ लगी थी। आरोप पत्र में कहा गया है कि प्रताप पूर्व सीएम सोरेन को ‘बॉस’ कहते थे।



