गरीब का बेटा मोदी, गरीबों का सेवक है’, : बिहार में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश ने पिछले दस वर्षों में जो हासिल किया है वह आजादी के बाद 60 वर्षों में नहीं किया जा सका। बिहार के नवादा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की सरकार देश के लिए साहसिक कदम उठा रही है।पीएम मोदी ने कहा कि मैं यहां देश से गरीबी मिटाने के लिए आया हूं। मैं 2014 से पहले देश की स्थिति को नहीं भूल सकता। ज्यादातर देशवासी कच्चे घरों में रहने को मजबूर थे या बेघर थे। गरीबों के लिए कोई गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं था। बिचौलियों को फायदा होता था। यह गरीब का बेटा, गरीबों का ‘सेवक’ है। उन्होंने कहा,’हमने 10 साल में जो हासिल किया, वह आजादी के 60 साल में नहीं हो सका।’ चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद बिहार राज्य में अपनी दूसरी चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य अपने तीसरे कार्यकाल में राज्य के गांवों में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना है।



