अमित शाह ने राजनांदगाव लोकसभा सीट में जनसभा को संबोधित किया

पीएम मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रामदास अठावले के बाद अब केंद्रीय मंत्री अमित शाह की गरज प्रदेश में गूंज उठी है। अमित शाह राजनांदगाव लोकसभा सीट को साधते हुए बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के पक्ष में माहौल बनाया। इस दौरान जनसभा में शाह ने जनता से बीजेपी प्रत्याशीसंतोष पांडेय भारी बहुमत देकर जीतने की अपील की।इस जनसभा का आयोजन राजनांदगाव के खैरागढ़ के राजा फतेह सिंह मैदान में किया गया था। जनसभा संबोधित करते हुए अमित शाह ने ‘बीजेपी की संकल्प पत्र’ यानी ‘मोदी गारंटी 2024’ का जिक्र किया। शाह बोले – हम पूरे देश में यूसीसी लागू करेंगे। पूरे देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक समय पर कराएंगे। पानी की तरह नल से गैस कनेक्शन भी देंगे।



