राजनांदगाव लोकसभा सीट में सीएम योगी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ दौरे पर है। राजनांदगाव लोकसभा सीट को साधने के लिए सीएम योगी विशाल जनसभा को संबोधित किए। इसके बाद सीएम योगी कोरबा में जनसभा को संबोधित कर रहे है। जनसभा में सीएम योगी बोले – ये छत्तीसगढ़ की धरती है, जब प्रभु राम को वनवास हुआ था तो सबसे पहले उन्होंने यहीं शरण ली थी। याद करिए 2014 के पहले, किसान आत्महत्या करता था, आतंकवादी देश के अंदर घुसकर विस्फोट करते थे। आज मोदी जी ने ऐसी स्थिति बनाई है की, पाकिस्तान डरता है।कांग्रेस पर करारा वार करते हुए योगी बोले – जो कांग्रेस तो कमीशन खाने के आधीन है। मोदी तो सीधे अकाउंट में पैसा डालते है। भाजपा की सरकार में 10 करोड़ गरीबों को फ्री में गैस कनेक्शन मिला। 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला। कांग्रेस ने सिर्फ घोटाले पे घोटाला किया। भगवान भी नहीं छोड़ा। हम कहते थे राम लला लाएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे और ये कांग्रेस तब सुप्रीम कोर्ट में कहते थे राम तो है ही नहीं… ये कांग्रेस तो नक्सलियों के साथ भी सांठ-गांठ के साथ चलती है। कांग्रेस की नियत किसी से छुपी नहीं है।



