महाराष्ट्र को मिली पहली महिला उपमुख्यमंत्री: सुनेत्रा पवार ने ली महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम पद की शपथ;

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। बारामती से राज्यसभा सांसद रही सुनेत्रा पवार ने राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। राजभवन में आयोजित एक संक्षिप्त लेकिन गरिमामय समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मात्र 12 मिनट तक चले इस कार्यक्रम में एनसीपी और महायुति के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे, हालांकि शरद पवार इस समारोह में शामिल नहीं हुए।
उल्लेखनीय है कि यह पद 28 जनवरी को एक विमान हादसे में पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार के आकस्मिक निधन के बाद से रिक्त था। शपथ लेने से पहले सुनेत्रा पवार ने अपनी राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले सुबह विधान भवन में हुई एनसीपी विधायक दल और विधान परिषद सदस्यों की बैठक में सर्वसम्मति से सुनेत्रा पवार को पार्टी का नेता चुना गया था।


