छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 35.47 प्रतिशत हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ समेत 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। प्रदेश की कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।, इन सीटों पर 41 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। तीन लोकसभा क्षेत्र में 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता है। जो आप अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें कि सिर्फ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का समय दोपहर 3 बजे तक है वहीं शहरी क्षेत्रों में मतदान का समय शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है।



