भीड़ के बीच बच्ची लहरा रही थी प्रधानमंत्री की तस्वीर : PM मोदी ने SPG को दिया निर्देश

कर्नाटक के बागलकोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान वह कांग्रेस पर जमकर बरसे। इसी रैली में दिलचस्प वाकया भी देखने को मिला। दरअसल, पीएम मोदी जब रैली को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उनका ध्यान एक बच्ची पर गया। जो हजारों की भीड़ के बीच पीएम मोदी की एक तस्वीर दिखा रही थी। इस दौरान प्रधानमंत्री की नजर बच्ची पर पड़ती है और वो अपनी सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो से बच्ची से तस्वीर लाने के लिए कहते हैं।


