तीसरे चरण में रात आठ बजे तक 61.45 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को एक बार फिर 60 फीसदी से ज्यादा मतदान की सूचना है। चुनाव आयोग ने बताया कि रात आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 11 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर 61.45 प्रतिशत मतदान हुआ। आयोग ने बताया कि चुनाव शांति पूर्ण रहा। हालांकि, सुबह पश्चिम बंगाल से हिंसा की छिटपुट खबरें प्राप्त हुई थीं।चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, रात 8 बजे तक सबसे ज्यादा 75.26 प्रतिशत मतदान असम में होने की सूचना है। वहीं, महाराष्ट्र में सबसे कम 54.77 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। गोवा में 74.27 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत मतदान हुआ। कर्नाटक में 67.76 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 66.99 फीसदी, दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव में 65.23 फीसदी और मध्य प्रदेश में 63.09 फीसदी मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश से 57.34 प्रतिशत, गुजरात से 56.76 प्रतिशत और बिहार से 56.55 प्रतिशत मतदान की खबर है।


