प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की तीसरी सरकार में शपथ लेने के अगले ही दिन सोमवार को 71 सहयोगियों में मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की तीसरी सरकार में शपथ लेने के अगले ही दिन सोमवार को 71 सहयोगियों में मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया। सूची से स्पष्ट है कि मंत्रालयों के बंटवारे में ‘मोदी मिशन’ की छाप है। देश की बाह्य और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े सीसीएस में शामिल टॉप-4 मंत्रालय हों या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर को गति देने वाले रेल, आइटी, सड़क परिवहन और नई शिक्षा नीति को धरातल पर उतारने की बड़ी योजना वाला शिक्षा मंत्रालय, सभी अपने पास रखने में भाजपा सफल हुई है। ये वो मंत्रालय हैं, जिनके लिए मोदी ने पहले ही 100 दिनों का एजेंडा तैयार हुआ था। मोदी के मास्टर प्लान में इन मंत्रालयों में आगामी समय कई बड़ी परियोजनाएं शुरू करने की तैयारी है।एनडीए की तीसरी सरकार में 12 कैबिनेट सहित कुल 20 मंत्रियों को पुराने मंत्रालय मिले हैं। इसमें टॉप-4 में शामिल राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर और निर्मला सीतारमण को पुरानी जिम्मेदारी फिर से मिली है। ये सभी नेता पहले की तरह रक्षा, गृह, विदेश और वित्त मंत्रालय चलाएंगे। इसके अलावा देश में सड़कों पर शानदार कार्य का गडकरी को इनाम देते हुए फिर से उन्हें पुराना मंत्रालय दिया गया है। धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल और हरदीप सिंह पुरी को भी क्रमशः शिक्षा, वाणिज्य और पेट्रोलियम मंत्रालय की पुरानी जिम्मेदारी मिली है।

जदयूः कैबिनेट मंत्री राजीव रंजन सिंह- पंचायतीराज के साथ मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर- कृषि मंत्रालय
लोजपाः कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान- खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय
टीडीपीः कैबिनेट मंत्री के राममोहन नायडू- नागरिक उड्डयन मंत्रालय
राज्य मंत्री डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी- ग्रामीण विकास एवं दूरसंचार
जेडीएसः कैबिनेट मंत्री एचडी कुमारस्वामी- भारी उद्योग और इस्पात मंत्रालय
हमः कैबिनेट मंत्री जीतनराम मांझी- एमएसएमई
शिवसेनाः प्रताप राव जाधव- आयुष मंत्रालय(स्वतंत्र प्रभार) और हेल्थ मिनिस्ट्री
रालोदः जयंत चौधरी- स्किल डेवलपमेंट(स्वतंत्र प्रभार), शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री
अपना दल(एस): अनुप्रिया पटेल- हेल्थ, केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स
आरपीआइः राज्य मंत्री- रामदास आठवले- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button