मोदी BRICS समिट के लिए ब्राजील पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट में शामिल होने के लिए ब्राजील पहुंच गए हैं। BRICS देशों की 17वीं समिट का आयोजन ब्राजील के प्रसिद्ध रियो जी जेनेरो शहर में हो रहा है। मोदी 12वीं बार इस समिट का हिस्सा बनेंगे।
PM मोदी BRICS के कई सदस्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे। इस बार BRICS समिट का एजेंडा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सही इस्तेमाल, क्लाइमेट एक्शन, ग्लोबल हैल्थ जैसे मुद्दे होंगे।