दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 329 दर्ज की गई

सर्दियों के आते ही दिल्ली में प्रदूषण की समस्या आम हो जाती है। दो दिन के राहत के बाद दीपावली वाले दिन गुरुवार को दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 329 दर्ज की गई। दिल्ली के वायु प्रदूषण में दो दिनों से थोड़ी राहत देखने को मिली थी। लेकिन गुरुवार को फिर यहां की औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से ऊपर दर्ज की गई। दो दिन की मामूली गिरावट के बाद दीपावली वाले दिन दिल्ली की औसत एक्यूआई 329 दर्ज किया गया।दिल्ली के 32 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से 400 के बीच में बना हुआ है। इसमें अलीपुर में 303, अशोक विहार में 368, आया नगर में 308, बवाना में 361, बुराड़ी क्रॉसिंग में 353, चांदनी चौक में 301, मथुरा रोड में 332, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 321, द्वारका सेक्टर 8 में 368, आईजीआई एयरपोर्ट में 303 और आरटीओ में 306 एक्यूआई दर्ज किया गया।