रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर बढ़त बनाई हुई है

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग अभी भी जारी है। कुछ राज्यों में वोट डाले जा रहे हैं तो कुछ राज्यों में वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब मतगणना हो रही है। अभी जो रूझान आ रहे हैं उसमें दोपहर 12 बजे तक ट्रम्प 247 इलेक्टोरल वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि हैरिस के पास अभी तक सिर्फ 214 इलेक्टोरल वोट ही आए हैं। 7 स्विंग स्टेट से 6 पर डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़त बनाई हुई है। वहीं कमला हैरिस के हिस्से सिर्फ एक स्टेट में जीत दिखाई दे रही है। बता दें कि कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रम्प को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है। इसे अमेरिकी इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण चुनावों में से एक माना जाता है।