IRCTC की सेवाएं अचानक हुई ठप

भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग सेवा प्रदान करने वाली आईआरसीटीसी की वेबसाइट सोमवार को अचानक ठप हो गई। इससे देशभर में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तत्काल टिकट बुकिंग के लिए वेबसाइट के बंद होने की वजह से यात्रियों में नाराजगी है। बड़ी संख्या में लोग बुकिंग नहीं कर पाए रहे तो कई यात्री बुकिंग कैंसल नहीं कर पा रहे है। लंबे वक्त तक वेबसाइट पर डाउनटाइम का मेसेज दिखता रहा। मेंटनेंस कार्य की वजह से आईआरसीटीसी की सेवाएं बाधित रही। हालांकि अब ऐप और वेबसाइट ठीक से काम कर रही है।