मौसम अपडेट

देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में सर्दी ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है। इसी बीच नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली, राजस्थान, मख्य प्रदेश, यूपी सहित कई राज्यों में बारिश हो रही है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में ऐसा ही मौसम रहने वाला है। बारिश और बर्फबारी से सर्दी और तेज होने वाली है। अगले तीन दिनों के लिए सक्रिय हुआ वेस्टर्न डिस्टरबेंस मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, पूर्व और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की वृद्धि और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मैदानी इलाकों में लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ेगा।