इसरो ने न्यू ईयर से पहले रचा इतिहास

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने नए साल से पहले एक और बड़ी सफलता हासिल की है। इसरो ने सोमवार रात को स्पैडेक्स मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। इसका लक्ष्य अंतरिक्ष में डॉकिंग तकनीक में महारत हासिल करना है। स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (स्पैडेक्स) मिशन के तहत दो उपग्रहों को श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी60 रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया है। रॉकेट ने दोनों उपग्रहों को कुछ दूरी पर एक ही कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है।ISRO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि स्पैडेक्स तैनात! स्पैडेक्स उपग्रहों का सफल पृथक्करण भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक और मील का पत्थर है। इससे पहले पोस्ट में लिखा था कि लिफ्टऑफ! पीएसएलवी-सी60 ने स्पैडेक्स और 24 पेलोड को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया।