विल्लुपुरम से पुडुचेरी जा रही एक पैसेंजर ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरे

तमिलनाडु के विल्लुपुरम रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह पुडुचेरी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के कम से कम पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, लोको पायलट की ओर से ट्रेन को तुरंत रोकने के कारण कोई बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, साथ ही किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि ट्रेन पटरी से क्यों उतरी।