महाकुंभ में भगदड़ :

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आज दूसरा अमृत स्नान (मौनी अमावस्या) है। इस दौरान महाकुंभ क्षेत्र में इतनी भीड़ आ गई की भगदड़ मच गई। इस हादसे में 17-18 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।संगम तट पर भगदड़ मचने के बाद प्रशासन ने अखाड़ों से जुलूस न निकालने का अनुरोध किया है। इस वजह से 13 अखाड़ो ने मौनी अमावस्या को होने वाला अमृत स्नान स्थगित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब सभी अखाड़े 3 फरवरी यानी बसंत पंचमी के दिन स्नान करने जाएंगे।