रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL-18 का ओपनिंग मैच मीन जीत दर्ज की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाईट राइडर्स को हराकर आईपीएल 2025 में जीत के साथ आगाज किया है। शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 174 रन बनाए, जिसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे की अर्धशतकीय पारी शामिल रही। हालांकि इस लक्ष्य को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17वें ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली अर्धशतक जड़ने के बाद नाबाद रहे तो फिल साल्ट ने कोलकाता में केकेआर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई।175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत धमाकेदार रही। विराट कोहली और फिल साल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई और चौके छक्कों की बारिश की। दोनों की शुरुआती पारियों ने ही मैच को एकतरफा बना दिया। साल्ट अर्धशतक के बाद आउट हो गए लेकिन कोहली जमे रहे और अंत तक नाबाद रहे। आरसीबी ने 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर, जीत के साथ सीजन का आगाज किया तो वहीं कोलकाता को घर में ही हार का सामना करना पड़ा।