IPL 2025 : लखनऊ सुपरजायंट्स vs सनराइजर्स हैदराबाद

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सातवां मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने पहले शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन गेंदबाजी और फिर निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया।सनराइजर्स हैदरबााद के 190 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम (एक) का विकेट गवां दिया। उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये निकोलस पूरन ने मिचेल मार्श के साथ ना केवल पारी को संभाला दोनों बल्लेबाजों ने तेजी के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए रन भी बटोरे।सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट 190 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट लिये। आवेश खान ,दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।