IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर 164 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने दो और दुष्मंथा चमीरा ने एक विकेट लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभिषेक पोरेल और फाफ डुप्लेसी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 33 रन जोड़े। चौथे ओवर में जॉश हेजलवुड ने अभिषेक पोरेल को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा।केएल राहुल ने दिल्ली के लिए सर्वाधिक (41) रनों की जूझारू पारी खेली। 20वें ओवर में विप्रज निगम (12) रनआउट हुये। ट्रिस्टन स्टब्स ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में (34) रन बनाये। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन और जॉश हेजलवुड ने दो विकेट लिये। यश दयाल और क्रुणाल पंड्या ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।