IPL 2025 : पंजाब किंग्स vs चेन्नई सुपर किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 49वां मुकाबला बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने सीएसके को चार विकेट से मात दी। ये चेन्नई सुपर किंग्स की सीजन की 8वीं हार थी, इसके साथ ही वह टूर्नामेंट से ऐलिमिनेट होने वाली पहली टीम बन गई है।इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 49वां मुकाबला बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने सैम कुरेन के अर्धशतक की बदौलत 19.2 ओवर में 190/10 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह की अर्धशतकीय पारियों के दम पर छह विकेट पर 19.4 ओवर में लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए चार विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में अहम मौके पर 72 रन की शानदार पारी खेलने वाले श्रेयस को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।