IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपने अभियान का समापन जीत से किया है। टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराया। राजस्थान रॉयल्स ने 188 रन का टारगेट 17.1 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए थी। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी।
ध्रुव जुरेल ने मथीशा पथिराना की बॉल पर छक्का लगाकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई। उन्होंने 12 बॉल पर नाबाद 31 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी 57 और संजू सैमसन 41 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने 98 रनों की साझेदारी की। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 19 बॉल पर 36 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन को 2 विकेट मिले।