नगरीय विकास आयुक्त ने बैठक में की योजनाओं की समीक्षा

नगरीय क्षेत्र की स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। विभागीय योजनाओं के लक्ष्य और आवंटित राशि का उपयोग निश्चित समय-सीमा में किया जाना सुनिश्चित किया जाये। यह निर्देश आज नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने भोपाल में बुधवार को विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिये।
आयुक्त ने योजना से जुड़े कार्यों में लापरवाही के मामले में नीमच के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेन्द्र वशिष्ठ और उपयंत्री श्री अम्बालाल मेघावाल को निलंबित करने के निर्देश दिये। इसी के साथ सहायक अभियंता सुश्री अभिलाषा चौरसिया का एक माह का वेतन रोकने के भी निर्देश दिये। आयुक्त ने कहा कि जिन नगरीय निकायों में कार्य विलंब से चल रहे हैं, वहाँ अनुबंध के प्रावधान के अनुसार ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाये। बैठक में आयुक्त ने जबलपुर सीवरेज परियोजना की डीपीआर को राज्य स्तरीय तकनीकी समिति से अनुमोदन लेने के लिये कहा। उन्होंने 10 लाख की जनसंख्या वाले नगरीय निकायों में लंबित देयकों का उपयोगिता प्रमाण-पत्र लेने के बाद भुगतान की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।