भारतीय रेलवे ने नया सुपर एप ‘रेलवन’ लॉन्च किया

भारतीय रेलवे ने नया सुपर एप ‘रेलवन’ लॉन्च किया। यह एप सभी पैसेंजर सर्विसेज को एक ही प्लेटफॉर्म पर सारी सुविधा देने के उद्देश्य से लाया गया है।
IRCTC रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करना, PNR और ट्रेन स्टेटस, कोच पोजीशन, रेल मदद और ट्रैवल फीडबैक को ट्रैक करना इस तरह की सारी सुविधा इस एप में मिलेंगी। भारतीय रेलवे ने नया सुपर एप ‘रेलवन’ लॉन्च किया।