HDFC बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 12% बढ़ा

देश के सबसे बड़े निजी बैंक, HDFC बैंक ने अप्रैल-जून 2026 की पहली तिमाही में कुल ₹99,200 करोड़ की कमाई दर्ज की है। इस कमाई में से, बैंक ने कर्मचारियों के वेतन, बिजली बिल और जमा सहित विभिन्न परिचालन खर्चों पर ₹63,466 करोड़ खर्च किए।
खर्चों के बाद, बैंक का शुद्ध मुनाफा ₹18,155 करोड़ रहा। पिछले साल की समान अवधि में यह मुनाफा ₹16,175 करोड़ था, जिसका मतलब है कि बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 12.24% की बढ़ोतरी हुई है।
आम आदमी के लिए नतीजों का क्या मतलब है?
HDFC बैंक ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर ₹5 का विशेष अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है।
इसके अतिरिक्त, बैंक ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर भी जारी करने का ऐलान किया है। इसका अर्थ है कि प्रत्येक HDFC बैंक शेयर के लिए, शेयरधारकों को एक नया बोनस शेयर मिलेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 तय की गई है।



