कुलगाम में आतंकियों की तलाश जारी

कुलगाम में आतंकियों की तलाश जारी: तीसरे दिन भी मुठभेड़, दो जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखल जंगल में आतंकवादियों की तलाश का आज (रविवार) तीसरा दिन है। इस इलाके में अभी भी दो आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। रिपोर्टों के अनुसार, एक आतंकवादी घायल है।
1 अगस्त की रात को शुरू हुए तलाशी अभियान के बाद, सुरक्षाबलों ने शनिवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया था।
शनिवार को मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया था। रविवार को एक और जवान घायल हुआ। दोनों का श्रीनगर के 92 बेस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF मिलकर ‘ऑपरेशन अखल’ चला रहे हैं। आतंकवादियों की तलाश के लिए हाईटेक सर्विलांस सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है।



