एअर इंडिया 1 अक्टूबर से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू करेगी

एअर इंडिया 1 अक्टूबर से अपनी सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पूरी तरह से शुरू कर देगी। कंपनी के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स ने 1 अगस्त से उड़ान भरना शुरू कर दिया था और अब 1 अक्टूबर तक सभी उड़ानों को बहाल करने का लक्ष्य है। यह कदम 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना के बाद आंशिक रूप से रोकी गई उड़ानों को दोबारा शुरू करने के लिए उठाया गया है।
विल्सन ने कहा कि सभी उड़ानें जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शुरू की जाएंगी। उन्होंने स्वीकार किया कि हाल के हफ्तों में परिचालन संबंधी समस्याओं से यात्रियों को असुविधा हुई होगी। उन्होंने यह भी बताया कि DGCA ने एअर इंडिया का वार्षिक ऑडिट किया था और विशेषज्ञों की एक बाहरी टीम ने IATA परिचालन सुरक्षा ऑडिट किया था।
DGCA ने अपने बयान में कहा था कि ऑडिट के परिणाम उनके मानकों पर खरे उतरे हैं। ये ऑडिट विमानन उद्योग में सुरक्षा सुधार के लिए किए जाते हैं।
गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 उड़ान भरने के तुरंत बाद एक हॉस्टल पर गिर गई थी। इस दुर्घटना में कुल 270 लोगों की मौत हुई थी। विमान में सवार 242 लोगों में से एक यात्री बच गया था, जबकि जिस मेडिकल हॉस्टल पर विमान गिरा था, वहाँ 29 लोगों की जान गई थी।



