भारी बारिश ने रोकी मुंबई की रफ्तार, फ्लाइट्स और लोकल ट्रेनें लेट

मुंबई और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर जलभराव और भारी जाम है। इसी को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी है और लोगों से केवल जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और तेज बारिश की चेतावनी दी है। बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइट्स और लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स औसतन 54 मिनट की देरी से उड़ान भर रही हैं, वहीं लोकल ट्रेनें 15 से 20 मिनट लेट हैं।



