सेंसेक्स 694 अंक गिरकर 81,307 पर बंद, निफ्टी 214 अंक नीचे आया

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार 22 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 694 अंक की भारी गिरावट के साथ 81,307 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 214 अंक गिरकर 24,870 पर आ गया।
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 7 शेयरों में बढ़त रही। एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील जैसे 12 शेयरों में 1% से 2.5% तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं, महिंद्रा, मारुति और BEL जैसे कुछ शेयर हरे निशान में बंद हुए।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में गिरावट रही और केवल 8 में तेजी आई। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो, NSE के मेटल इंडेक्स में 1.25%, PSU बैंकिंग में 1.12%, प्राइवेट बैंक में 1.06% और FMCG में 1.00% की गिरावट हुई। हालांकि, मीडिया, फार्मा और हेल्थकेयर जैसे सेक्टरों में थोड़ी बढ़त रही।



