ट्रंप ने बताया मोदी को ‘अच्छा दोस्त’, कहा- भारत संग ट्रेड डील पर जारी है बातचीत

ट्रंप ने फिर बताया पीएम मोदी को ‘अच्छा दोस्त’, पीएम मोदी ने भी दिया जवाब। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छा दोस्त बताते हुए कहा है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत जारी है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ ही समय पहले वह भारत पर टैरिफ लगाने और रूस से तेल खरीदने के मुद्दे पर सख्त रुख अपनाए हुए थे।
मोदी-पुतिन-जिनपिंग की मुलाकात के बाद बदले ट्रंप के सुर
विशेषज्ञों का मानना है कि शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद से ही ट्रंप का रुख भारत के प्रति नरम हुआ है। ऐसा लगता है कि ट्रंप भारत को फिर से अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने भी दिया ट्रंप को सकारात्मक जवाब
ट्रंप के इस बयान का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “भारत और अमेरिका करीबी दोस्त और प्राकृतिक साझेदार हैं।” उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच चल रही ट्रेड डील की बातचीत से भारत-अमेरिका की साझेदारी में असीम संभावनाएं पैदा होंगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि दोनों देशों की टीमें इस डील को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से बात करने की भी इच्छा जताई और कहा कि दोनों देश मिलकर अपने लोगों के लिए एक उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।



