मध्यप्रदेश में निवेश की बहार: पीएम मित्रा पार्क में 23,000 करोड़ के प्रस्ताव, 3 लाख रोजगार का लक्ष्य

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार जिले में बनने वाले देश के पहले पीएम मित्रा पार्क को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इस पार्क के भूमि-पूजन से पहले ही 114 प्रमुख टेक्सटाइल कंपनियों ने 23,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव दिए हैं। इन प्रस्तावों में से 91 कंपनियों को 1,294 एकड़ से ज्यादा जमीन आवंटित करने की प्रक्रिया को मंजूरी मिल चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ निवेश नहीं, बल्कि लाखों परिवारों के जीवन में आने वाला ठोस बदलाव है। इन शुरुआती निवेशों से 72,000 से अधिक लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा, और पार्क के पूरी तरह विकसित होने पर यह आंकड़ा तीन लाख तक पहुँचने का अनुमान है।
निवेशकों की सूची में दिग्गज कंपनियां:
इस पार्क में निवेश करने वाली प्रमुख कंपनियों में ट्राइडेंट लिमिटेड 4,881 करोड़ रुपये के साथ सबसे बड़ा निवेशक है। इसके बाद जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज 2,515 करोड़ रुपये और वर्धमान टेक्सटाइल्स 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इसके अलावा एबी कॉटस्पिन इंडिया 1,300 करोड़ रुपये और ऑरा सिक्योरिटीज 1,204 करोड़ रुपये का निवेश कर रही हैं।
यह पार्क यार्न से लेकर तैयार कपड़ों तक की पूरी उत्पादन श्रृंखला (वैल्यू चेन) को यहीं विकसित करेगा, जिससे मध्यप्रदेश का टेक्सटाइल उद्योग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना पाएगा। पार्क के लिए कुल 2,158 एकड़ भूमि उपलब्ध है, जिसमें से लगभग 1,300 एकड़ का आवंटन हो चुका है और शेष भूमि जल्द ही आवंटित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि भूमि पूजन के बाद तेजी से निर्माण कार्य शुरू होंगे और निवेश का लाभ जल्द ही जमीन पर दिखाई देगा।



