शेयर बाज़ार अपडेट

हफ्ते की शुरुआत में भारतीय शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 81,800 और निफ्टी 25,050 के स्तर के आसपास मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 में तेजी और 18 में गिरावट है। बैंकिंग, ऑटो और आईटी जैसे सेक्टरों में अच्छी तेजी दिख रही है, जबकि एफएमसीजी और एनर्जी सेक्टरों के शेयरों में कमजोरी बनी हुई है।
आज दो नए आईपीओ, एजिस वोपैक टर्मिनल्स और श्लॉस बैंगलोर, की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी।
वैश्विक स्तर पर, एशियाई बाजारों में तेजी का माहौल है। जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग भी 110.64 अंक और चीन का शंघाई कंपोजिट 8 अंक की मामूली तेजी के साथ हरे निशान में हैं।
इससे पहले, 14 सितंबर को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रहे। डाउ जोन्स में गिरावट आई, जबकि नैस्डैक कंपोजिट में बढ़त दर्ज की गई। वहीं एसएंडपी 500 में हल्की गिरावट रही।



