इंदौर सड़क दुर्घटना : पुलिस उपायुक्त यातायात को हटाया, आठ पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को किया निलंबित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में हुए सड़क हादसे को बेहद गंभीर बताया है। मंगलवार को इंदौर पहुंचकर उन्होंने पहले घायलों से मुलाकात की और फिर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि यह घटना उन्हें बहुत विचलित कर गई है और वे रात भर सो नहीं पाए।
मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना पर मुआवजा देने का ऐलान किया है। मृतकों के परिवार को 4 लाख और घायलों को 1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। साथ ही, घायलों के इलाज का सारा खर्च सरकार उठाएगी।
हादसे के बाद सरकार ने तुरंत कार्रवाई की है। यातायात पुलिस उपायुक्त अरविंद तिवारी को हटा दिया गया है और आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, क्योंकि वे अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतते पाए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए ड्रोन और यातायात नियंत्रण जैसी व्यवस्थाओं पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने उन नागरिकों की भी सराहना की जिन्होंने घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया और कहा कि उन्हें सम्मानित किया जाएगा।



