मध्यप्रदेश: निवेश का आइडियल डेस्टिनेशन – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने असम के उद्योगपतियों से किया आह्वान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को गुवाहाटी में ‘इन्टरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्यूनिटीज इन मध्यप्रदेश’ में असम के उद्योग जगत को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश और असम के 5 हज़ार साल पुराने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, जिसे ‘देश का दिल’ कहा जाता है, नदियों और बाघों की पवित्र भूमि है, और आज यह देश का सबसे उपयुक्त निवेश प्रदेश बन चुका है।
निवेशकों को लुभाने वाले प्रमुख कारण:
डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश की खूबियाँ गिनाते हुए बताया कि राज्य की देश में केंद्रीय स्थिति, बिजली-पानी की भरपूर उपलब्धता, कुशल श्रमशक्ति और उत्कृष्ट लॉजिस्टिक्स सुविधाएँ इसे उद्योग स्थापना के लिए ‘आइडियल डेस्टिनेशन’ बनाती हैं। उन्होंने असम के निवेशकों से आग्रह किया कि वे इन अवसरों का लाभ उठाएँ और यहाँ अपनी निर्माण इकाइयाँ स्थापित करें। सरकार हर कदम पर पूरा सहयोग और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराएगी।
रोजगार सृजन पर विशेष प्रोत्साहन: मुख्यमंत्री ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि यदि निवेशक कोई रोजगार आधारित उद्योग लगाते हैं, तो सरकार बिजली, पानी और कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ ही ₹5000 प्रति श्रमिक वेतन सब्सिडी भी प्रदान करेगी।
पीएम मित्र पार्क में सुनहरा अवसर: उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भूमिपूजित देश के पहले और सबसे बड़े पीएम मित्र पार्क (मेगा टेक्सटाइल पार्क) को निवेश के लिए ‘अनूठा और सुनहरा अवसर’ बताया और निवेशकों को इसमें इकाईयाँ स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया।
वन्य जीव संरक्षण और सहयोग: सत्र में डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश के बाघ और असम के गैंडे का उल्लेख करते हुए दोनों राज्यों के बीच वन्य प्राणियों के आदान-प्रदान का प्रस्ताव दिया, जिससे वन समृद्ध होंगे। उन्होंने चीता पुनर्वास परियोजना को ऐसे सहयोग का एक सफल उदाहरण बताया।
ऊर्जा और विकास: उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश बिजली उत्पादन में देश में अग्रणी है और ग्रीन एनर्जी (विंड, सोलर) उत्पादन की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि ‘विकसित भारत @2047’ के लक्ष्य को पाने के लिए मध्यप्रदेश और असम दोनों मिलकर आगे बढ़ेंगे।
निवेशकों ने दिखाई उत्साह: कार्यक्रम के दौरान, कई प्रमुख उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में अपनी रुचि दिखाई। चेयरमैन, जीईआरडी फार्मास्युटिकल्स ने फार्मास्युटिकल निर्माण, लोहिया समूह ने प्लास्टिक्स और पैकेजिंग, असम बंगाल नेविगेशन ने रिवर क्रूज और ईको लॉज, और स्टार सीमेंट ने सीमेंट प्लांट स्थापित करने के प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त की।



