शेयर बाज़ार अपडेट

शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी में भी नरमी
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार 24 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिरकर लगभग 84,450 पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह, निफ्टी में करीब 50 अंक की गिरावट दर्ज की गई है और यह 25,850 के स्तर पर है।
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर लाल निशान में हैं। हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक में 3.5% तक की भारी गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 50 के 32 शेयर गिरे हैं। बाजार में FMCG, बैंकिंग, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर दबाव में हैं, जबकि ऑटो और मेटल शेयरों में तेज़ी बनी हुई है।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल:
- एशियाई बाजार आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कोरिया का कोस्पी 1.96% और जापान का निक्केई 1.35% ऊपर है।
- बीते दिन (23 अक्टूबर) अमेरिका के डाउ जोन्स (0.31% ऊपर), नैस्डेक (0.89% ऊपर) और S&P 500 (0.58% ऊपर) तेज़ी के साथ बंद हुए थे।
निवेशकों का रुख:
23 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 1,165.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,893.73 करोड़ रुपये की भारी शुद्ध खरीदारी की। अक्टूबर में अब तक FIIs ने 865.53 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं और DIIs ने 33,816.63 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की है।


