दिल्ली में पुतिन, पीएम मोदी ने स्वयं एयरपोर्ट जाकर किया स्वागत

मोदी ने निभाया दोस्ती का फर्ज: पुतिन के स्वागत में PM खुद एयरपोर्ट पहुँचे!
गुरुवार शाम दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर एक दिल छू लेने वाला दृश्य देखने को मिला। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत आगमन पर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद एयरपोर्ट पहुंचकर उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने बड़े ही गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया और हाथ मिलाकर अपनी गहरी दोस्ती का परिचय दिया।
यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह राष्ट्रपति पुतिन की पहली भारत यात्रा है। करीब चार साल बाद (आखिरी बार 6 दिसंबर 2021 को आए थे) उन्होंने भारतीय धरती पर कदम रखा है।
आज का कार्यक्रम: आज शाम, दोनों नेताओं के बीच हैदराबाद हाउस में प्राइवेट डिनर पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी। उम्मीद है कि इस एकांत मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक रणनीतिक मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।



