संगठन में बीजेपी का बड़ा बदलाव: नितिन नबीन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को अपने संगठन में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। इस नियुक्ति की पुष्टि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में की गई। नितिन नबीन, जो वर्तमान में बिहार सरकार में सड़क निर्माण मंत्री हैं, अब जेपी नड्डा की जगह कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालेंगे। जेपी नड्डा को 2020 में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था, और वह जून 2024 में कार्यकाल खत्म होने के बाद से एक्सटेंशन पर थे।
नबीन का राजनीतिक सफर कायस्थ समुदाय से आने वाले नितिन नबीन, पटना के हैं और पूर्व विधायक नबीन किशोर प्रसाद सिन्हा के पुत्र हैं। अपने पिता के निधन के बाद उन्होंने चुनावी राजनीति में प्रवेश किया और महज 26 साल की उम्र में 2006 में पटना वेस्ट (बाद में बांकीपुर) सीट से उपचुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने। तब से वह इस सीट पर लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं।
हाल के बिहार विधानसभा चुनाव में, उन्होंने हाई-प्रोफाइल बांकीपुर सीट पर आरजेडी की रेखा कुमारी को 51,000 से अधिक मतों के बड़े अंतर से हराया था। संगठन के भीतर भी नबीन की उपयोगिता साबित हुई है; उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया था, जिसमें पार्टी को जबरदस्त जीत मिली थी।
पीएम मोदी ने दी बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नबीन को इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा कि नबीन “एक युवा और मेहनती नेता हैं” जिनके पास “संगठन का बहुत अनुभव है और बिहार में कई बार MLA और मंत्री के तौर पर उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है।”



