मनरेगा की जगह लेगा ‘VB-जी राम जी’ बिल, लोकसभा में कृषि मंत्री ने किया पेश, 125 दिन के काम की गारंटी!

बड़ी खबर: मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में ‘विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-जी राम जी) बिल, 2025’ पेश किया। इस बिल के सदन में आते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।
यह नया विधेयक, MGNREGA को रिप्लेस करने के लिए लाया गया है। बिल का लक्ष्य ‘विकसित भारत 2047’ के दृष्टिकोण के तहत ग्रामीण विकास का नया खाका खींचना है। सबसे महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि इसमें काम के दिनों की संख्या 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन करने का प्रस्ताव है।



