शेयर बाज़ार अपडेट :

मार्केट अपडेट: FII की भारी बिकवाली के बीच लुढ़का बाजार, KSH इंटरनेशनल IPO में निवेश का मौका
आज बाजार में लाल निशान पर कारोबार हो रहा है। कल सेंसेक्स 534 अंक गिरकर 84,680 पर बंद हुआ था और आज भी गिरावट का सिलसिला जारी है।
बाजार की मुख्य बातें:
-
निवेशक डेटा: 16 दिसंबर को FII ने ₹2,060 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि DII ने ₹770 करोड़ की खरीदारी की। दिसंबर में अब तक घरेलू निवेशक ₹42,839 करोड़ की खरीदारी कर बाजार को संभाल रहे हैं।
-
ग्लोबल संकेत: एशियाई बाजारों में तेजी है, लेकिन घरेलू स्तर पर सेक्टोरल कमजोरी (ऑटो/फार्मा) हावी है।
-
नया IPO: KSH इंटरनेशनल का IPO खुला है। कंपनी 420 करोड़ के फ्रेश शेयर और 290 करोड़ का OFS लेकर आई है।
जानें आज के बड़े अपडेट्स
-
मार्केट स्टेटस: सेंसेक्स 84,500 (-100 अंक) और निफ्टी 25,800 (-50 अंक) पर ट्रेड कर रहे हैं।
-
सेक्टर अपडेट: ऑटो और फार्मा शेयर्स में आज सबसे ज्यादा गिरावट है।
-
IPO अलर्ट: KSH इंटरनेशनल लिमिटेड के ₹710 करोड़ के IPO में निवेश करने का कल आखिरी दिन है।


