पीएम मोदी को मिला ओमान का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’, सुल्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता सफल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओमान यात्रा के दौरान एक ऐतिहासिक पल आया, जब सुल्तान हैथम बिन तारिक ने उन्हें ओमान के दूसरे सबसे बड़े सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से नवाजा। सम्मान समारोह से पहले दोनों नेताओं के बीच उच्च स्तरीय द्विपक्षीय बैठक हुई। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ओमान के बीच हुआ व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (CEPA) महज एक व्यापारिक डील नहीं है, बल्कि यह आने वाले दशकों के लिए दोनों देशों के साझा भविष्य का खाका है। यह समझौता दोनों देशों के सदियों पुराने रिश्तों को नई दिशा प्रदान करेगा।



