रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की नई मिसाल: 80% स्वदेशी सामग्री के साथ नौसेना में शामिल हुआ ‘अंजदीप’

भारत के ‘आत्मनिर्भर भारत’ विजन को बड़ी मजबूती मिली है। कोलकाता के जीआरएसई और एलएंडटी शिपयार्ड, कट्टुपल्ली के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के तहत निर्मित युद्धपोत ‘अंजदीप’ अब भारतीय नौसेना का हिस्सा है।
निर्माण की विशेषताएं:
-
स्वदेशी तकनीक: इस युद्धपोत के निर्माण में 80 प्रतिशत से अधिक भारतीय सामग्री का उपयोग किया गया है, जो विदेशी आयात पर निर्भरता कम करने की दिशा में बड़ा कदम है।
-
वॉटरजेट पावर: 77 मीटर लंबा यह जहाज भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा वॉटरजेट युद्धपोत है।
-
सहयोग: यह जहाज ‘इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग’ (IRS) के कड़े नियमों के अनुसार बनाया गया है, जो निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के सफल समन्वय का प्रमाण है।



