आतंकवाद के विरुद्ध ‘डिजिटल प्रहार’: AI आधारित NIDMS से जुड़ेगा देश का सुरक्षा ग्रिड

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के ‘नेशनल आईईडी डेटा Management System’ (NIDMS) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर गृह सचिव, आईबी निदेशक और एनएसजी के महानिदेशक सहित राज्यों के पुलिस प्रमुख भी उपस्थित थे। भारत के आंतरिक सुरक्षा तंत्र को और अधिक वैज्ञानिक और डेटा-संचालित बनाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय ने NIDMS लॉन्च किया है। यह सिस्टम 1999 से अब तक के सभी बम विस्फोटों के डेटा का विश्लेषण कर उनकी कार्यप्रणाली (Modus Operandi) और सर्किट पैटर्न को समझने में मदद करेगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया कि अब तक सुरक्षा डेटा अलग-अलग खानों (Silos) में बिखरा हुआ था। NIDMS इन सभी को जोड़कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से विश्लेषण करेगा। यह सिस्टम CCTNS, ICJS-2 और NAFIS (फिंगरप्रिंट रिकॉर्ड) जैसे मौजूदा डेटाबेस के साथ मिलकर एक अभेद्य सुरक्षा ग्रिड तैयार करेगा। इससे न केवल धमाकों के पैटर्न को समझना आसान होगा, बल्कि वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर अदालतों में अभियोजन (Prosecution) की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। यह ‘टू-वे’ प्लेटफॉर्म राज्यों को आतंकी जांच के दौरान वास्तविक समय में मार्गदर्शन प्रदान करेगा।



