पीएम मोदी ने बंगाल को दिया 3,250 करोड़ का तोहफा; देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को मालदा से दिखाई हरी झंडी

मालदा: पश्चिम बंगाल के विकास को नई गति देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मालदा में 3,250 करोड़ रुपए से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’ रही, जो हावड़ा और गुवाहाटी के बीच चलेगी। पीएम ने इस अत्याधुनिक ट्रेन के ड्राइवर से संवाद किया और वहां मौजूद बच्चों से भी बात की।
इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री ने वर्चुअली 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूर्वी भारत का विकास अनिवार्य है। पीएम ने सीएजी (CAG) रिपोर्ट का हवाला देते हुए टीएमसी सरकार पर बाढ़ राहत फंड में धांधली का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सरकार इन ‘काले कारनामों’ को बंद कर पारदर्शिता लाएगी।



