मौसम अपडेट :

पहाड़ों पर ओलावृष्टि और दक्षिण में आंधी: जानें अगले 72 घंटों में आपके राज्य में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने 26 से 28 जनवरी के बीच होने वाली बारिश को लेकर विस्तृत रिपोर्ट जारी की है। इसका प्रभाव उत्तर से लेकर दक्षिण तक देखा जाएगा:
-
दक्षिण भारत: केरल और तमिलनाडु में लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। तमिलनाडु में धूलभरी आंधी चलने की भी आशंका जताई गई है। इसके अलावा पुडुचेरी, रायलसीमा, माहे, कराईकल और लक्षद्वीप में भी बादल जमकर बरसेंगे।
-
उत्तर और मध्य भारत: दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में 26 से 28 जनवरी तक बारिश होगी। राजस्थान में 27 जनवरी को और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 27 व 28 जनवरी को तेज बारिश का अलर्ट है। बिहार में 28 जनवरी को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
-
पहाड़ी क्षेत्र: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि (Hailstorm) की चेतावनी दी गई है, जो जनजीवन को प्रभावित कर सकती है।
-
पूर्वोत्तर और अन्य: अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी इन तीन दिनों के दौरान भारी वर्षा का पूर्वानुमान है।



