भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के गोदाम में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाका हुआ और उसमें भीषण आग लग गई

छत्तीसगढ़ की राजधानी में बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल आज दोपहर भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के गोदाम में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाका हुआ और उसमें भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दूर से लपटें दिखाई दे रही थी।
आगजनी की घटना से बिजली विभाग कार्यालय के स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। भयानक आग पर काबू पाने के लिए तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। यह पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।



