लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जारी किया अपना घोषणा पत्र

कांग्रेस आगामी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ का वादा किया है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया गया। कांग्रेस के अनुसार, घोषणापत्र में पार्टी के पांच न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- को शामिल किया गया है।

कांग्रेस के घोषणा पत्र में ये हैं गारंटियां… 

1. गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख रुपए सालाना
2. 2025 में महिलाओं को नौकरी में 50 फीसदी आरक्षण
3. लद्दाख में यथास्थिति बनाए रखने पर जोर दिया जाएगा
4. सार्वजनिक उपक्रम और सरकारी नौकरी में स्थाई नौकरी, ठेका बंद
5. निजी शिक्षण संस्थानों में एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण
6. जाति आधाारित उत्पीड़न रोकने के लिए रोहित वेमुला अधिनियम
7. वरिष्ठ नागरिकों, विधवा और विकलांग को 1,000 रुपए महीना पेंशन
8. सभी नागरिकों को 25 लाख का कैशलेश बीमा
9. राष्ट्रव्यापी सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना
10. SC,ST और ओबीसी के लिए आरक्षण सीमा 50 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी
11. एसटी,एससी और ओबीसी एक साल में बैकलॉग भर्ती पूरी की जाएगी
12. युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा
13. पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां बनाने का वादा
14. आंगनवाड़ी,आशा और मिड डे मील कार्यकर्ताओं की वेतन वृद्धि
15. कामकाजी महिलाओं को लिए दोगुने हॉस्टल बनाने का वादा
16. किसानों की सामग्री पर जीएसटी हटाई जाएगी
17. स्वामीनाथन फॉर्मूले के साथ एमएसपी पर कानूनी गारंटी दी जाएगी
18. फसल का नुकसान होने पर 30 दिन में खाते में पैसा
19. मनरेगा में लागू करते हुए दैनिक मजदूरी 400 रुपए किया जाएगा
20.असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को जीवन और दुर्घटना बीमा
21.संवैधानिक संशोधनों में 50 प्रतिशत की सीमा को खत्म किया जाएगा
22. एससी,एसटी की जनसंख्या के हिसाब से उनके लिए बजट आवंटित किया जाएगा
23.घर, व्यवसाय और संपत्ति खरीदने के लिए एससी और एसटी की लोन सीमा बढ़ाई जाएगी।

24. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शैक्षणिक संस्थानों और नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण।
25.एससी,एसटी और ओबीसी छात्रों के लिए दोगुनी स्कॉलरशिप और विदेशी पढ़ाई में भी मदद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button